सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट को पूरी तरह विफल बताया है। पार्टी का कहना है कि हर मोर्चे पर फ्लॉप साबित हो रही सरकार का बजट भी फ्लॉप है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में आम आदमी को पूरी तरह निराश किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम आदमी को जरूरी राहत नहीं दे पाई केवल अमीरों को खुश करने के लिए सरकार ने सभी वर्गों के व्यक्ति को निराश किया है। बजट में किसानों मजदूरों महिलाओं को नजरअंदाज किया गया है । उन्होंने कहा कि यह देश का बजट नहीं है बल्कि कुछ खास लोगों के लिए बजट तैयार किया गया है। मोदी सरकार वैसे तो हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और केवल चुनावी मोड पर रहने की कोशिश करती है उसी तरह मोदी सरकार का बजट भी कुछ खास लोगों का ही बजट है।