December 23, 2024 8:49 am

December 23, 2024 8:49 am

उपवा के तहत हुआ जनपद के पुलिस परिवार के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

डॉ अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड की प्रेरणा व पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक 1/02/2023 को पुलिस लाइन मैदान गोपेश्वर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 06 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की दौड़, 6 से 08 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की फ्रॉग रेस, 09 से 11 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की 100 मीटर दौड़, 12 से 15 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ ,खो-खो प्रतियोगित,महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
6 से कम आयु वर्ग की दौड़ में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान क्रमश: जॉय,हिमांशु,हार्दिक , 6 से 8 आयु वर्ग के बालकों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: आयुष, अनमोल, कार्तिक एवं 09 से 11 आयु वर्ग के बालक की 100 मीटर में दौड़ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: आयुष व कान्हा, गौरव व दिवाकर, अंशुमन व वंश एवं 12-15 आयु वर्ग में देवेश, महक व अर्श, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर में नीलम को प्रथम, साधना को द्वितीय एवं कांति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस दौरान यातायात उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल,महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुंसाई व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा परिवारजन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *