सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 02 फरवरी, 2023 महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार एवं एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एडआन स्किल डवलपमेंट कोर्स में नाममात्र शुल्क के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रायें दिनांक 04 फरवरी एवं 06 फरवरी, 2023 को काॅलेज प्रांगण में राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार की टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। प्रो. बत्रा ने बताया कि इन कोर्सों के माध्यम से युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होकर स्वरोजगार में निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्रायें टैली, आयकर फाईलिंग, जीएसटी, सायबर क्राईम से सुरक्षा, डेसटाॅप पब्लिशिंग में निपुण बनने में सफल होंगे।
डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, संयोजक आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ ने बताया कि उक्त कोर्स के अतिरिक्त महाविद्यालय में अध्ययनरत केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग महिला ; के विद्यार्थियों को सर्टिफाईड कम्प्यूटर एप्लीकेशन एकाउटिंग एंड पब्लिशिंग असिस्टैंट, सर्टिफाईड डाटा एंट्री एण्ड आफिस असिस्टैंट, डिप्लोमा इन इंस्टालेशन एण्ड रिपेयर आफ कम्प्यूटर इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट, सोलर एलईडी लाइटिंग प्रोडक्ट आदि कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन सभी कोर्स की कक्षायें महाविद्यालय में ही संचालित की जायेंगी। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि इन समस्त कोर्सों के अतिरिक्त महाविद्यालय में ओ लेवल एवं सीसीसी कक्षाओं का प्रावधान भी महाविद्यालय में यथाशीघ्र किया जायेगा।