सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रोडी बेलवाला, विष्णु घाट, ललतरो घाट क्षेत्रीय इकाई का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष नीरज कश्यप, महामंत्री नंदकिशोर नंदू, कोषाध्यक्ष कमल पंडित, प्रचार मंत्री लकी चौधरी, मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार, उपाध्यक्ष भरत, संगठन मंत्री सुमित, संरक्षक पंडित साधु शरण, पुष्पदास, सदस्य शंभूनाथ, राजपाल, ओम कुमार, अमरनाथ, अशोक, नरेश, लेखपाल, नितिन, राजेश, मुकेश, लाल बहादुर, सुमित सक्सेना रहे। वहीं महिला मोर्चा संगठन का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कामिनी मिश्रा, महामंत्री श्रीमती सीमा देवी, कोषाध्यक्ष विमला तोमर, उपाध्यक्ष पूजा देवी, संगठन मंत्री राधा देवी, श्रीमती पूनम, कमला, सुमित्रा, पूनम, आशा, सुषमा, गीता, शांति, सदस्य मन्नो देवी, संगीता इंद्रा आदि को नियुक्त करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन द्वारा संयुक्त रूप से विष्णु घाट प्रस्तावित वेंडिंग जोन प्रांगण में सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर व लघु व्यापार एसो. के संगठन के संविधान के अनुसार गोपनीयता की शपथ दिलाकर लघु व्यापारियों को और संगठित करने के लिए संकल्पित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता पंडित साधु शरण ने किया, संचालन प्रभात चौधरी ने किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा रोड़ी बेलवाला, विष्णु घाट, ललतारो घाट, अलकनंदा घाट इत्यादि क्षेत्रों के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की संगठन के माध्यम से पहचान बनाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मां गंगा के घाटों से 20 फुट की दूरी पर प्रतिदिन घाटों पर गंगा जली, फुल – प्रसाद, बिंदी, चूड़ी, माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने विष्णु घाट से अलकनंदा घाट तक वर्ष 2018 में लगभग 350 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा चुका है सभी नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को सर्वे कार्ड, पहचान पत्र के रूप में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा चुके हैं ऐसे में मां गंगा के घाटों के सौंदर्यकरण में लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ योजनाबद्ध तरीके से दिया जाना चाहिए।लघु व्यापार एसो. की क्षेत्रीय नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों का फूल माला पहनकर स्वागत करते प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, लालचंद गुप्ता, नम्रता सरकार, यामीन अंसारी, वीरेंद्र कुमार, शेर सिंह, सतपाल, रवि शर्मा, नितिन कुमार, योगेंद्र, मोहनलाल, मनीष शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।