सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त उमेश कश्यप को 50 पव्वे देशी शराब, नौबहार को 30 पव्वे देशी शराब व रामदास को 20 पव्वे देशी के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
1 उमेश कश्यप पुत्र भरत कश्यप निवासी चंडीघाट माजरा श्यामपुर (50 पव्वे)
2 नौबहार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम लाडपुर श्यामपुर (30 पव्वे)
3 रामदास पुत्र स्वर्गीय लल्लू सिंह निवासी उपरोक्त (20 पव्वे)।