सम्पादक :- दीपक मदान
वादी मुकदमा शिवांक सैनी पुत्र अनिल कुमार सैनी निवासी-तहसील रोड लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा कुछ दिन पूर्व दो बदमाशों द्वारा अपनी बहन का मोबाईल फोन लूटने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में दी गयी तहरीर के आधार पर धारा-392 भादवि में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र खुलासे हेतु SSP हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये थे व घटना के खुलासे हेतु लक्सर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास स्थित सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी व सुरागसी पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व पूर्व में लूट व चोरी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी व कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व मोबाईल सर्विलांस की मदद ली गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक-03.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 01. आकाश पुत्र अनिल निवासी-ग्राम दाबकी कंला लक्सर हरिद्वार
02. नीरज पुत्र स्व० बिजेन्द्र निवासी-उपरोक्त को बालावाली रोड लक्सर से गिरफ्तार किया गया है। दौरान पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. आकाश पुत्र राजवीर निवासी-ग्राम दाबकी कंला लक्सर हरिद्वार
02. नीरज पुत्र स्व० बिजेन्द्र निवासी-उपरोक्त
बरामदगी
01 अदद मोबाईल MI (अनुमानित कीमत 20000 रूपये)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश
01. मु०अ०सं०-521/20 धारा-307 भादवि
02. मु०अ०सं०-789/22 धारा-380/411 भादवि
पुलिस टीम
1.व०उ०नि० अंकुर शर्मा
2. उ०नि० नीरज रावत
3. का० मनोज वर्मा
04. का० अरूण चौहान