December 23, 2024 9:18 pm

December 23, 2024 9:18 pm

ऑपरेशन मुक्ति के तहत कक्षा 5 में दाखिला पाने वाली बालिका ने प्राप्त किए 88.73 प्रतिशत अंक।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सुखवीर सिंह,जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में एवम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व  क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी महोदय वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार,  राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में माह लिए प्रदेश स्तर पर 02 माह के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a chaild ” है।
आज दिनांक 5-3-23 को इरशाद हुसैन उर्फ अट्टू बादल के द्वारा ahtu कोटद्वार के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को द्वारा फोन बताया कि उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति के द्वारा Saint Thereresa’s convent school श्रीनगर जनपद पौड़ी में आपके द्वारा बालिका Aksh का कक्षा 05 में दाखिला कराया गया था। इस बालिका ने 700 अंक में से 665.5 अंक 88.73 प्रतिशत प्राप्त करते हुए अपनी क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वर्ष 2022 में इरशाद हुसैन द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम को सूचित किया गया था कि बालिका पढ़ने में बहुत होशियार है और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। आप इसका स्कूल में एडमिशन करा दो। इसकी पढ़ाई छूट गई है। बालिका को कॉन्वेंट स्कूल में दाखिले के लिए स्कूल को प्रिंसिपल मेम और मैनेजर साहब से अपील की गई तो बालिका के पढ़ने की इच्छा और परिस्थिति को देखकर उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल महोदया और मैनेजर साहब ने बालिका कक्षा 05 से लेकर कक्षा 12 तक अपने स्कूल के खर्च पर अपने स्कूल में दाखिला कर लिया। बालिका का स्कूल संबंधी हर संभव मदद के लिए इनकी इच्छा अनुसार बालिका को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोद दिया गया था।
बालिका से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पुलिस समय समय पर स्कूल संबंधी मदद के लिए संपर्क करती रही। आज बालिका ने अपनी कढ़ी मेहनत तथा स्कूल टीचर सहयोग से अपने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ – साथ ही उत्तराखंड “ऑपरेशन मुक्ति” को सफल बनाने में अहम किरदार निभाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को साकार कर दिया है। बालिका से फोन पर बातचीत की गई तो बालिका ने धन्यवाद ऑपरेशन मुक्ति मुस्कुराते हुए कहा। उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा भी बालिका को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई दी गई।
पुलिस टीम:-
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3-कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4-कांस्टेबल मुकेश कुमार
5-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
6-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *