December 23, 2024 10:46 pm

December 23, 2024 10:46 pm

तंमचें व अवैध चाकू सहित 02 अभियुक्तों को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

SSP हरिद्वार द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के क्रम मे अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गठित की गयी पुलिस टीम को दिनांक- 11/12-03-2023 की रात्रि में द्वारा मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि लादपुर गांव के पास 02 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिनके पास हथियार हो सकते है। मुखबिर के बताये अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व लादपुर गांव के पास से 02 अभियुक्तगण क्रमशः 01. हसीन पुत्र शहीद निवासी-लादपुर लक्सर जिला हरिद्वार को अवैध तमंचे 315 बोर मय जिंदा कारतूस 02. सद्दाम पुत्र शहीद निवासी-लादपुर लक्सर जिला हरिद्वार को अवैध चाकू के साथ घोर घोटकर के गिरफ्तार किया गया है। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिए अवैध हथियारों सहित किसी बडी घटना को अंजाम देना बताया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. हसीन पुत्र शहीद निवासी- लादपुर लक्सर जिला हरिद्वार
02. सद्दाम पुत्र शहीद निवासी-उपरोक्त

बरामद माल
01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
01 चाकू नाजायज

पुलिस टीम
01. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
02. उ०नि० अशोक रावत
04. हे०का० हमीद खान
05. कानि० अरूण चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *