December 23, 2024 12:56 pm

December 23, 2024 12:56 pm

कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा 03 वारंटीयो को किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटों की तामील मे फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक:- 14 मार्च 2023 को 03 फरार वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया है, वारंटी अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार वारंटी/अभियुक्त का नाम पता
1- अवनीश पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भागीरथी नगर भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार।
2- कैलाश चंद्र कलोनी पुत्र गंगादत्त कलोनी निवासी ग्राम खेड़ी कोट थाना लोहाघाट जिला चंपावत हाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून।
3- सन्नी पुत्र सुरेश नि0 कुंजगली खडखडी हरिद्वार

पुलिस टीम
1- उ0नि0 खेमेंद्र सिंह गंगवार
2- हे0का0 70 विनोद,
3- का0 418 बलवंत सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *