December 25, 2024 7:44 am

December 25, 2024 7:44 am

शान्ति भंग के जुर्म में 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक- 14.03.2023 को थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि शाहपुर में दो पक्षो में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा है , जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा बीट कर्मगणो को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। का0 805 प्रदीप गुप्ता व हो0गा0 गौरव मौके पर पहुंचे जहां पर प्रथम पक्ष के फरमान पुत्र सय्याद उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर व दितीय पक्ष मुराद पुत्र सय्याद उम्र 30 वर्ष नि0गण ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर दोनों पक्ष सगे भाई-भाई है जो किसी बाद को लेकर आपस में लड-झगड रहे थे दोनो पक्षों को काफी समझाया बुझाया गया पर नही माने और उत्तेजित होने लगे और लडाई-झगडा करने में आमदा रहे
2. दिनांक 15.03.2023 को ग्राम बेलकी मसाई में प्राप्त सूचना कि एक व्यक्ति नशे में मारपीट पर उतारु है मौके पर का0 1179 अमर सिंह व का0 597 राकेश प्रजापति पहुचे तो अंकुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बेलकी मसाई थाना भगवानपुर अपने परिवार के साथ मारपीट पर उतारु था अंकुल उपरोक्त को पुलिस कर्मगणो द्वारा काफी समझाया बुझाया गया पर नही माना और उत्तेजित होने लगा और लडाई-झगडा करने में आमदा हो गया ।
मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख उक्त अभि0गणो को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराया गया, यदि अभियुक्तगणो को गिरफ्तार नही किया जाता तो वे संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। अभि0गणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी
1- फरमान पुत्र सय्याद नि0 ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- मुराद पुत्र सय्याद नि0गण ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- अंकुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बेलकी मसाई थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1-का0 805 प्रदीप गुप्ता
2- का0 1179 अमर सिंह
3-597 राकेश प्रजापति
4- हो0गा0 गौरव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश