December 23, 2024 6:28 pm

December 23, 2024 6:28 pm

संजय चोपड़ा ने की जी-20 सम्मेलन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल करने की मांग।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। भारतवर्ष में प्रथम बार जी20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से देश के सभी राज्यों के चिन्हित शहरों में जी20 सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जी20 सम्मेलन का उद्देश्य भारत के कई राज्यों, मुख्य शहरों को पर्यटन, तीर्थाटन, कृषि, उद्यान, शिक्षा व अन्य विषय को विकसित किए जाने की योजना के तहत उत्तराखंड राज्य में भी रामनगर, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर सम्मलित किए गए हैं वही जी20 सम्मेलन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की भूमिका के साथ प्रस्तावित विकास कार्यों में सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर उत्तरी हरिद्वार हिल बाईपास, मीरा भवन ट्रस्ट में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता दलीप गुप्ता ने किया, बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की गई आगामी उत्तराखंड में जी20 सम्मेलन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधि सुनिश्चित कर शिखर सम्मेलन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बड़ा ही हर्ष का विषय है कि देश में प्रथम बार दुनिया के विकसित देश जी20 पुण्य के माध्यम से देश के सभी राज्य के प्रमुख शहर पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जी20 सम्मेलन में कृषि, उद्यान, शिक्षा, पर्यटन, तीर्थाटन सामान्य विषय के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा होनी है तो ऐसे में भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को भी जी20 सम्मेलन में सम्मलित किया जाना चाहिए क्योंकि शहरी क्षेत्र में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की अपनी एक अलग भूमिका है जोकि आबादी के क्षेत्र को रोजमर्रा की फ्रूट- सब्जी, दूध इत्यादि वस्तुएं उपलब्ध कराता है विकास के विषय पर होने जा रहे जी20 सम्मेलन की परिचर्चा में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधि सम्मलित किया जाना न्याय संगत होगा। आगामी होने वाले उत्तराखंड में जी20 सम्मेलन में (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भी सम्मलित किए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में हरपाल सिंह, कुंदन कश्यप, सुमित कुमार, विकास कुमार, हरिकिशन, राम प्रसाद रतूड़ी, हरि सिंह, ओम शर्मा, अशोक कुमार, विनोद सोनी, राजपाल सिंह, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, रामप्यारे, विजय कुमार, संजय कुमार, बसंत कुमार, राजकुमार एंथोनी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *