सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पर आज दिनांक 19.03.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि विनायक होटल के पास नाले में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है सूचना पर व०उ०नि० संतोष सेमवाल चौकी प्रभारी चौकी रेल उ० नि० सुधांशु कौशिक मय चेतक कर्म गण के द्वारा मौक़े पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला गया । शव की शिनाख्त इंदरमणि गोनियाल पुत्र बुद्धिराम गोनियाल निवासी ग्राम ग्वाँनी चोबट्टाखाल पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई । उक्त इंदरमणि गौनियाल के संबंध में थाना हाजा पर गुमशुदगी पंजीकृत है। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था जो बिना बताये घर से कही चला गया था । शव के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।