December 24, 2024 8:29 am

December 24, 2024 8:29 am

यात्रा सीजन के लिये उत्तराखण्ड पुलिस की तैयारी शुरू, पर्यटन पुलिस के कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आरम्भ।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांकः 20.03.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पर्यटन पुलिस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सुबह के सत्र में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षकों योगाचार्य विक्की एवं युधिष्ठिर शर्मा के द्वारा प्रशिक्षुओं को योग का अभ्यास कराया गया। संस्थान की उपप्रधानाचार्य सुश्री अरुणा भारती ने दोनों योगाचार्यों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

दिन के सत्र में संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरूणा भारती के द्वारा गेस्ट लेक्चर्र के तौर पर पधारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रश्मि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि के द्वारा प्रशिक्षुओं को यातायात सम्बन्धित नियमों, कानूनों एवं विभिन्न प्रकार की परमिट आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

दिन के सत्र में ही संस्थान के सैन्य सहायक मोहन लाल के द्वारा आगामी यात्रा सीजन में आने वाले पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनकी यथा संभव हर तरह की सहायता कर देश-दुनिया में उत्तराखण्ड पुलिस एवं उत्तराखण्ड की छवि को उज्जवल बनाने के सम्बन्ध में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सांयकालीन सत्र के दौरान हार्टफुलनेस इंस्टीट्युट, देहरादून के प्रशिक्षकों के द्वारा मेडिटेशन, योग एवं तनाव प्रबन्धन के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया। हार्टफुलनेस इंस्टीट्युट की रीजनल फेसलीटेटर छवि शिशौदिया के द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था 75 पुरानी है, जो कि श्री रामचन्द्र मिशन से सम्बन्ध है तथा दुनिया के 160 देशों में संस्था के द्वारा योग, ध्यान, तनाव प्रबन्धन एवं संयमित जीवनशैली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था की तरफ से राजेश कुमार सैनी जोनल कॉडिनेटर, स्वाती सैनी के द्वारा सांयकालीन सत्र में व्याख्यान दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के सभी जिलों से आये 82 पुलिसकर्मी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबन्धन सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक अन्तः कक्ष संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 संन्दीप नेगी, सुबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद लखेड़ा आदि के द्वारा किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *