December 23, 2024 11:05 pm

December 23, 2024 11:05 pm

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरो को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

वादी मुकदमा सुभाष राणा पुत्र यशपाल राणा निवासी-रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि दिनांक-13.03.2023 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा लक्सर से वादी मुकदमा का मोबाइल फोन व पर्स व नकदी 6000 रूपये चोरी कर ली गयी है। वादी मुकदमा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना के अनावरण हेतु SSP हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक गयी व सुरागरसी पतारसी की गयी, मुखबिर मामूर किये गये व पूर्व में चोरी के मामलो में जेल गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.03.2023 को अभियुक्तगण मुन्तजिर पुत्र सय्यात व मुरादअली पुत्र शौकत अली निवासी- ग्राम लादपुर कंला लक्सर जिला हरिद्वार को कुआंखेडा चौक लक्सर से गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्तगण के कब्जे से वादी मुकदमा का चोरी किया गया 01 अदद मोबाइल फोन रियलमी (अनुमानित कीमत 15000)
01 पर्स रंग काला व नकदी 1500 रूपये
01 आधार कार्ड बरामद किया गया। जबकि इनका साथी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी- आदमपुर कंला लक्सर घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटर साइकिल सहित भागने में सफल रहा। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम

01. उ०नि० नीरज रावत
02. कानि० अनिल चौहान
03. कानि० राजवीर
04. कानि० ध्वजवीर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *