December 23, 2024 10:15 pm

December 23, 2024 10:15 pm

जिला एड्स नियंत्रण समिति हरिद्वार उतराखण्ड द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट उतराखण्ड इकाई द्वारा यूवाओ के लिए अपने दक्षेश्वरी यूथ क्लब के लिए ,जिला एड्स नियंत्रण समिति हरिद्वार उतराखण्ड द्वारा कार्य शाला का आयोजन किया गया । इस आयोजन को बहादराबाद स्थित कासकेड इन्टरनेशनल स्कूल मे किया गया जिसके डायरक्टर अभिराम मिश्रा जी है ।
इस आयोजन के लिए CMO Office हरिद्वार की तरफ से दिपक कुमार जी,ओर अविनाश जी द्वारा एड्स व टी .बी की जागरुकता की कार्य शाला की गई ।
आज के हमारे कार्य कर्म के मुख्य अतिथि नमामि गंगा के परियोजना अधिकारी माननीय सत्या देव आर्या रहे। सत्या देव आर्य सभी यूवाओ को आगे बढने के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया ओर साथ मे नेहरु यूवा किस तरह से यूथ को आगे बढाने मै मदद करता है सभी विस्तार से समझाया । Wicc के वालंटियर माननीय मनोज ने भी यूवाओ को मोटीवेशनल स्पीच दिया । छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य, मनजीत कौर,आरती  ,निरू कोशिश सभी कार्य कारिणी सदस्य ने सहयोग किया ।दक्षेश्वरी यूथ क्लब की हमारी चारो उपाध्यक्ष चारू,नेहा ,खुशी,मेघना सभी ने अपनी अपनी टिम के साथ कार्य शाला मै भाग लिया । हमारी यूथ सख्या 50 के लगभग है ।सभी यूवाओ ने बडे ध्यान से सुना ओर समझा । सभी यूवाओ को CMO आफिस हरिद्वार की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिए गए। कार्यशाला के बाद सभी ने जलपान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *