सम्पादक :- दीपक मदान
कॉरिडॉर और पॉड कार को लेकर व्यापारियो में बने भय के माहौल को दूर करने के लिए एक बड़ी ओपन मीटिंग तय करे जिला प्रसाशन शहर के बुद्धि जीवियों एवं सभी संघठनो की ली जाए राय भविष्य की योजनाओं से करवाया जाए अवगत। महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनधिमण्डल द्वारा होटल गुरुनानक बस अड्डे के पास जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में बैठक कर पॉड कार एवं कॉरिडॉर को लेकर शहर हित में मांग रखते हुए कहा कि भविष्य में बनने वाली पॉड कार का रूट शहर की अंदुरनी सड़को की जगह गंगा किनारे बाहरी रूट पर होना श्रद्धालुओ को एक बेहतर व्यू दिखाने के साथ साथ शहर के व्यापारियों के लिए उत्तम साबित होगा । सुनील सेठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए उतराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री से मांग रखी कि अगर भविष्य में योजना धरातल पर उतरती है तो अंदुरनी सड़को पर जिसमे कुंभ की पेशवाई जैसे बड़े बड़े धार्मिक पर्वो का आयोजन होता है उसमें दिक्कतें आएगी। कावड़ यात्रा पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा अंदुरनी सड़को पर परियोजना बड़ी समस्या साबित होगी। सेठी ने कहा कि अंदुरनी सड़को की चौड़ाई कम होने से परियोजना में दिक्कतें परेशानी आएगी एवं सड़को पर भूमिगत विधुत लाइन, गैस लाइन ,सीवर ,पानी की लाइनें बाधक बनेगी। सड़को पर पिलर लगाने पर व्यापार प्रभावित होगा । बहुत सी ऐसी समस्याएं सामने आएगी जो परियोजना के लिए बेहतर साबित नही होगी। जिन मुख्य कारणों को देखते हुए इस परियोजना को अंदुरनी की जगह बाहरी रूट पर चलाया जाना उचित ओर शहरहित में उचित होगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कॉरिडॉर ओर पॉड कार को लेकर व्यपारियो में बने भय के माहौल को दूर कर जिला प्रसाशन योजना के बारे में शहर की जनता को अवगत करवाये जगह जगह शहर में भय का माहौल बना हुआ किसी भी रूप में व्यापारी का उत्पीड़न नही होना चाहिए। व्यापारिहित एवं शहरहित में अगर कोई योजना व्यपारियो को भय में डालती हो तो ऐसी योजना को बदला जाना चाहिए।। बैठक में मुख्य रूप से वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, तरुण यादव,बनारसी दास, सरदार लक्की सिंह,राजेश भाटिया, धर्मपाल प्रजापति, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, पंकज माटा, गौरव गौतम, एस एन तिवारी, अनिल कुमार, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहें।