December 23, 2024 5:24 pm

December 23, 2024 5:24 pm

अवैध शस्त्र (चाकू)के साथ 02व्यक्ति को किया गिरफ़्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 3-4/04/2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी तभी पुलिस कर्मियों को 02 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थान पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया जिनको चैक करने पर कब्जे से 01-01अवैध चाकू बरामद हुआ जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 210/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जावेद व मुकदमा अपराध संख्या 211/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम लवकुश पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को आज ही मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा

गिरफ्तार अभियुक्त
1-जावेद पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला पावधोई बंजारो वाली गली ज्वालापुर हरिद्वार
2-लवकुश पुत्र जीवन लाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी
02 चाकू अवैध
___________
पुलिस टीम
1-का0499 अजय पवार
2-का01312 रणवीर सिंह
3-का0609 महिंद्र तोमर
4-हेड कांस्टेबल हिमेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *