दिनाँक 07-04-2023 को वादी अनीश पुत्र असगर निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर पर आकर सूचना दी की दिनांक 05-04-2023 की रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर मे घुसकर घर मे जमीन बेचकर मिले 2,50,000/-, चोरी कर लिए है.
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास के cctv कैमरो को चैक किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को मामूर किया जिसके परिणाम स्वरुप घटना मे शामिल एक सन्धिग्ध का cctv फूटेज सामने आया. आज दिनांक 08-04-2023 को उक्त सन्धिग्ध व्यक्ति रिहान उर्फ गुफ़रान पुत्र फुरकान निवासी पठान चौक लंढौरा थाना मंगलोर हरिद्वार को मुटकाबाद लक्सर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इक़बाल करते हुए अपनी निशादेहि पर चोरी किये ढाई लाख रुपये अपने घर से बरामद कराये.
पुलिस टीम
01. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर
02. का0 दीपक रावत
03. कानि० जितेंद्र नेगी