सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 10 अप्रैल,2023
हरिद्वार। मा० अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड बी0एस0 वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) में नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई/बैठक आयोजित हुई। आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बैठक/जनसुनवाई में नगर निगम हरिद्वार के समस्त वार्डों के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मा० अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जनसुनवाई/बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के प्रकरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ नगर निगम, हरिद्वार के अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये।
मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) परिसर पहुंचने पर मा० अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड सहित अन्य महानुभावों का पुष्पगुच्छ भंेटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सदस्य सचिव ओमकार सिंह, उपनिदेशक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी देहरादून सुश्री चित्रा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी सहित सम्बंधित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।