December 23, 2024 10:24 pm

December 23, 2024 10:24 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आज दिनाँक-15.04.2023 को पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही आगामी बद्रीनाथ व हेमकुण्ड यात्रा के सकुशल संचालन हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-

1. सर्वप्रथम महोदय द्वारा मासिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्यायें सुनी गयी। जिसमें किसी पुलिस कर्मी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया की पुलिस बल का कल्याण सर्वोपरि है। जितना सम्भव हो सकेगा प्रत्येक पुलिस कर्मी की समस्या का निराकरण किये जाने हेतु हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। तत्पश्चात महोदय द्वारा पूर्व माह में अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की गयी।

2. वर्ष 2022 में आधिकारिक तौर पर 18 लाख से अधिक श्रद्धालु ने श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आये थे इस वर्ष यह आंकडा और अधिक होने की पूर्ण सम्भावना है। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए गये।

3. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कोतवाली श्री बद्रीनाथ का विधिवत कार्य प्रारम्भ हो चुका है, श्री बद्रीनाथ घाम में मास्टर प्लान के तहत कार्य कर रहें मजदूरों व होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन समय से कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

4. मास्टर प्लान के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में ध्वस्त हो चुके भवनों के मलबे व अनावश्यक सामग्री को सड़क किनारे व मुख्य मार्गों से हटाने हेतु कार्यदायी संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल हटाया जाए जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा व यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सकें।

5. श्री बद्रीनाथ धाम में मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा, यातायात व्यवस्था व अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

6. यात्रा के सीजन के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त जनपद व बाहरी जनपदों से आने वाले पुलिस बल के ठहरने हेतु बनाये गये अस्थायी भवनों में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

7. चारधाम यात्रा मार्ग पर दुर्घटना व भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा रूट डायवर्जन वाले स्थानों पर शीघ्र साइन बोर्ड लगाने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

8. यात्रा सीजन के दौरान स्थापित होने वाली सीजनल चौकियों व पर्यटन पुलिस केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

9. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु थाने पर रखें आपदा उपकरणों की जांच कर लें एवं थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों हेतु इनका प्रशिक्षण एसडीआरएफ/अग्निशमन शाखा से सुनिश्चित करें।

10. प्रदेश में लगातार बढ़ रहें कोविड 19 के मामलों के दृष्टिगत सभी पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतते हुए कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने की हिदायत दी गयी।

11. फायर सीजन प्रारम्भ हो चुका है इस संबंध में तैयारी हालात में रहने, वन विभाग से समन्वय बनाये रखने/आवश्यक सहयोग करने तथा जहां पर आवश्यकता हो वहां पर फायर टेंडर नियुक्त किये जाने हेतु मुख्य मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया व आग लगने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

12. समस्त थाना प्रभारी थानें में आने वाली जन शिकायतों एंव समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने व माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए।

13. लम्बित विवेचनाओं का थानावार, एवं विवेचकवार समीक्षा की गई व विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गये साथ ही पुलिस उपाधीक्षकों को थानों में प्रचलित लंबित विवेचनाओं का नियमित रूप में आदेश कक्ष लेकर सफल निस्तारण करवाने तथा लंबित प्रार्थना पत्रों और जांचों का भी निर्धारित समयावधि के भीतर सफल निस्तारण किए जाने हेतु निर्दशित किया गया।

14. मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहें अभियानों की समीक्षा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों व नोडल अधिकारी को अभियानों के दौरान अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करवाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

विगत माह/विधान सभा बजट सत्र गैरसैंण में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों 01- प्रभारी निरीक्षक मनोज नैनवाल 02- उप0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल 03- उप0नि0 नरेंद्र कोटियाल 04- अ0उप0नि0 कृष्ण कुमार 05- हे0कां0 हरेंद्र 06- हे0कां0 सत्यपाल 07- हे0कां0 धर्मेंद्र 08- कां सोबन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन सुश्री नताशा सिंह,सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी, सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *