सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 16/4/2023 दिन रविवार को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवम गंगा सेवा दल ज्वालापुर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पिछले 6 वर्षों से चली आ रही गंगा सेवा को निरंतर कार्यरूप देते हुए आज प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक पुल जटवाड़ा ज्वालापुर के समस्त घाटों पर अपना स्वच्छता अभियान चलाया । व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी ने बताया कि ये सेवा 16 अप्रैल 2017 को प्रारंभ हुई थी,आज पूरे 6 वर्ष पूरे होने पर पहले सभी गंगा सेवकों ने सफाई अभियान चलाया,फिर गंगा जी का पूजन करते हुए गंगा जी को भोग अर्पण किया एवम मां गंगा से देश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की । दोनों संगठन समय समय पर रविदास घाट, बाल्मिकी घाट पर अनेक बार वृक्षारोपण कर चुके हैं,घाट के सौंदर्य करण के लिए संगठन के सेवक निरंतर तन मन धन से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है। आज के अभियान में तरुण भाटिया,विनीत अरोड़ा,तुषार गाबा,आलोक अरोड़ा,सुमित अग्रवाल,अनिल शर्मा,मुकेश सैनी,दीपक शर्मा,डॉक्टर पवन सिंह,श्री राम गुप्ता,संजय चौहान,बक्शी चौहान,केवल बजाज,सुशील विरमानी,संदीप कुमार,देवेंद्र तनेजा,मुकेश गुप्ता,मोहित शर्मा,डॉक्टर भविष्य कुमार,राजीव बाटला उपस्थित रहे ।