सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 18-04-2023 को समय 16:00 बजे थाना गैरसैण द्वारा फायर यूनिट गैरसैण को सूचना दी गयी की फरकंडे तिराहा गैरसैण के जंगल में आग लगी है, जो कि तेजी से फैल रही है। उक्त सूचना पर फायर कर्मी मय फायर उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे व जंगल में तेजी से फैल रही आग पर बडी मसक्कत व सूझबूझ से काबू पाते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
फायर सर्विस टीम
1.LFM राजीव राठौर
2. फायर चालक शौकीन रमोला
3. FM रोशन जोशी
4. FM नंदू थापा