सम्पादक :- दीपक मदान
आज पॉड कार परियोजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा सी सी आर में बुलाई बैठक में गंगा सभा एवं सभी व्यापार मंडलों ने एक स्वर में पॉड कार रूट का विरोध करते हुए आपत्ति जताई। सुनील सेठी ने कहा कि डी पी आर बनाने से पूर्व हरिद्वार की धार्मिक संस्थाओं, अखाड़ों, व्यापार मंडलों , सामाजिक संस्थाओं से विचार विमर्श क्यो नही किया गया। हरिद्वार की भौगोलिक परिस्तिथि का आंकलन किये बिना करोड़ो रूपये से तैयार डी पी आर खुद के संशय के दायरे में आती है। मेट्रो सर्वे के अधिकारियों ने सरकारों को भृमित किया। कुंभ पेशवाई, शोभा यात्रा मार्गो का चयन किया गया जो धार्मिक आयोजनों को प्रभावित करता है, भूमिगत कार्यो की अनदेखी की गई , योजना समयावधि में व्यापार प्रभावित व्यापार्रियों के बारे में नही सोचा गया। सीधा सीधा योजना का अनैतिक रूट थोपने का काम किया जा रहा है जिसका हम कल भी विरोध करते थे और आज भी । हम पॉड कार योजना के नही रूट के विरोध में है क्योंकि निर्धारित रूट श्रद्धालुओ एवं आमजनमानस दोनों के हिसाब से गलत है इसलिए पुनःसंसोधित डी पी आर बननी चाहिए जिससे किसी का भी अहित न हो और हमारी पौराणिकता को भी ठेस न पहुंचाई जाये।