वी डी टाइम्स सवांददाता
दिनांक 25/04/23 को वादी मुकदमा राजेश बक्शी निवासी गुप्ता कॉलोनी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार के द्वारा उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दी कि सूरज पुत्र हंसराज निवासी निकट छतरीवाला कुआं जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा उसकी 25 दिन की बछिया के साथ कुकर्म किया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 146/23 धारा 377 ipc पंजीकृत किया गया जिसमें दौराने विवेचना दिनांक 25/04/23 को मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त सूरज को मुखबिर की सूचना पर निकट मीट मार्केट लक्सर रोड जगजीतपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को अकब से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त
सूरज पुत्र हंसराज निवासी निकट छतरीवाला कुआं जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
2- कां सतेंद्र रावत