सम्पादक :- दीपक मदान
उत्तराखण्ड/जनपद को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है Ssp हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में दिनांक 26/04/23 को भगवानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्ता मोहसीना W/O फुरकान R/O ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर को 3.43 ग्राम स्मैक के साथ नुनवाली ढाल बाग आम का के बगल में ग्राम सिकरोडा से पकडा पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा स्मैक को जीशान उर्फ मिच्चा निवासी सिकरोडा से खरीदना बताया ।
वाछित अभि0 नाम पता
1-जीशान उर्फ मिच्चा निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1-उ0नि0 पुनीत दनोषी थाना भगवानपुर
2-अ0उ0नि0 ललिता
3-कानि0 1588 राहुल कुमार
4- का0 956 संजय नेगी