January 12, 2025 7:07 pm

January 12, 2025 7:07 pm

मेयर गौरव गोयल ने वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में होनहार बच्चों को किया सम्मानित।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य गुरुजन ही करते हैं।माता-पिता के बाद गुरुजनों के द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार से जहां बच्चें संस्कारित बनते हैं,वहीं शिक्षा से उनका जीवन दर्शन भी होता है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने अम्बर तालाब स्थित डिवाइन स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि डिवाइन स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में आकर मुझे बच्चों में जो बेहतर शिक्षा तथा उच्च संस्कार देखने को मिले हैं,यहां के गुरुजनों की मेहनत और उनकी लगन का प्रतिफल ही है कि कम संसाधनों के बावजूद भी आसपास ही नहीं,बल्कि दूर-दराज से आकर यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे छोटे-छोटे बच्चे अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।स्कूल के प्रबंधक सुधीर शर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं साइकिल भेंट की गई तो,वहीं मेयर गौरव गोयल ने अपने पिता स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार गोयल की स्मृति में होनहार बच्चों को अवार्ड दिया।प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गोयल ने आए अतिथिगणों का सम्मान किया।इस अवसर पर राजेश कंसल,योगेश गोयल,अमित राजपूत,अंकिता राजपूत,हितेंद्र सिंह,चंचल वाधवा,डॉक्टर इंदिरा गुप्ता,श्रीमती राजचंद्र,अशोक वर्मा,सतपाल अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
पुरस्कृत होने वाले बच्चे
गुंजन,शुभम,कृष्णा,पीयुष,पारुल,नैंसी,हिमांशु,स्नेहा,राधिका,शिवानी,विशु के अलावा स्कूल की अध्यापिकाओं मुस्कान,बबीता,सविता, शीतल,ममता,सपना, शिवानी,राखी,रेखा,सुषमा, निशा को भी सम्मानित किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति