सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 11/04/2023 को वादी शम्भू प्रसाद पुत्र इतवारी राम निवासी ग्राम जुनेर रा0उ0नि0 क्षेत्र नारायणबगड़ जनपद चमोली द्वारा गजेन्द्र पुत्र मोहन टम्टा निवासी उपरोक्त एवं राकेश लाल पुत्र रोशन लाल के साथ मारपीट की गयी। इस दौरान बीच बचाव करने शम्भू प्रसाद की माता पुष्पा देवी मौके पर आयी तो गजेन्द्र ने पत्थर मारा जो पुष्पा देवी के सिर के पीछे लगा व बेहोश हो गयी थी। पुष्पा देवी के परिजन उसे उपचार हेतु दून अस्पताल ले गए जहां दिनांक 13/04/2023 को पुष्पा देवी की मृत्यु हो गयी थी। तत्पश्चात शम्भू प्रसाद द्वारा राजस्व उ0नि0 नारायणबगड़ में मु0अ0सं0 01/23 धारा 302/323/34 भादवि बनाम गजेन्द्र आदि से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग की प्रारम्भिक विवेचना रा0उ0नि0 नारायणबगड़ द्वारा सम्पादित कर अभियोग जघन्य अपराध होने के कारण जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के आदेशानुसार दिनांक 22/04/2023 को अभियोग अग्रिम विवेचना हेतु उ0नि0 अजीत कुमार के सुपुर्द की गयी। महिला की हत्या जैसी जघन्य घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय कर्णप्रायग अमित सैनी के पर्यंवेक्षण में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा लगातार सुरागरासी पतारसी करअभियुक्त के पते व संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। लगातार प्रयासरत रहने व मुखबिरों से लगातार संपर्क करने पर दिनांक 21/05/2023 को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र मोहन टम्टा निवासी ग्राम जुनेर रा0उ0नि0 नारायणबगड़ को पन्ती(नारायणबगड़)) से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
गजेन्द्र पुत्र मोहन टम्टा निवासी ग्राम जुनेर रा0उ0नि0 क्षेत्र नारायणबगड़ चमोली उम्र-24 वर्ष
पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0 अजीत कुमार
2- का0 कृष्णा भण्डारी
3- पीआरडी उमेश