December 25, 2024 8:25 pm

December 25, 2024 8:25 pm

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की जनता विद्युत आपूर्ति भंग होने के कारण कर रही हैं त्राहि त्राहि।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कई गाँवो मे पिछले 3 दिन से विद्युत सेवाएं बाधित है| कारण चाहे कोई भी हो मगर मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता जैसे कई गांव के बच्चे, बुजुर्ग और अन्य जनता त्राहि त्राहि कर रहे है| यदि विद्युत अधिकारीयों के पास जनता के फोन उठाने की फुर्सत नहीं तो जनता को अब तक विद्युत आपूर्ति तो सुचारु मिलनी चाहिए थी| कटारपुर से अध्यापक प्रदीप चौहान का कहना है कि 3 दिन से परिवार का बुरा हाल है| रात को लाइट नहीं होने के कारण मच्छर काट रहे है, उनका कहना है कि मच्छर काटनें से यदि कोई परिवार मे बीमारी हो गई तो क्या विद्युत विभाग इलाज कराएगा? ग्रामीणों मे विधायक और अन्य नेताओं के प्रति भी ठाकुर अक्षय चौहान, शिक्षक आलोक आदि मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है| माना कि पिछले 3 दिन से विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति सुचारु करने मे लगे हुवे है| मगर उनके प्रयासों से ग्रामीणों मे संतोष नहीं है| मंगलवार रात्रि मे भारी तूफान से विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के कारण उन्हें हटाने मे समय लग रहा है कुछ पेड़ वन विभाग द्वारा हटाए जाने है| उससे पूर्व सोमवार को जगजीतपुर पायलेट बाबा आश्रम रोड पर शनिदेव मंदिर चौक के निकट जल संस्थान की ओर से खुदाई के कारण जेसीबी द्वारा भूमिगत विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सोमवार की पूरी रात लाइट नहीं होने के कारण ग्रामीणों की रात खराब हुई| विद्युत विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने पर बात न होने के कारण जनता निराश है| कटारपुर के पूर्व ग्राम प्रधान नूतन कुमार का कहना है कि यदि संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर तत्तपरता से कार्य करते तो जनता की 2-2 रात खराब न होती| इससे भी ज्यादा निराशा जनता को क्षेत्र के उन नेताओं से हुई जिन्हे चुनाव मे कुछ उम्मीदो से वोट देकर विजयी बनाया था| क्योंकि क्षेत्र के अधिकांश नेता जनता की समस्याओ मे रूचि लेना गैर जरूरी समझ रहे है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तरकाशी में पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में वार्षिकोत्सव और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन संपन्न