सम्पादक :- दीपक मदान
किसी न किसी रूप में शहर के तमाम व्यापार मंडल तमाम व्यापारीगण मुख्यमंत्री धामी रूट परिवर्तन की लगा रहे गुहार। आज हरिद्वार के तमाम व्यपारियो ने पॉड कार रूट परिवर्तन की मांग को मुख्यमंत्री को फेस बुक सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा लिखकर टैग किया। महानगर व्यापार मंडल ने हरिद्वार के व्यापार्रियों के हित में माननीय मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज पुनः हरिद्वार के व्यपारियो के हित में फैसला लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि कोई भी व्यापारी पॉड कार का विरोधी नही विकास का विरोधी नही सिर्फ उसके बनने वाले रूट से आहत है उसके बनने वाले व्यथम मार्गो पर स्टेशन से आहत है। क्योंकि योजना के अनैतिक रूट से व्यापार चौपट ओर व्यपारियो के नुकसान की पूरी संभावना है। बिना किसी की राय लिए संवाद किये गलत डी पी आर तैयार कर सर्वे टीम ने सरकार और व्यापार्रियों को धोखे में रखा है जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग परेशान है और वो लगातार इसके रूट को लेकर विरोध जता रहा है। कुंभ पेशवाई मार्ग दूधाधारी से ज्वालापुर तक का पाड़ कार रूट बदलना चाहिए इसकी नई डी पी आर तैयार करने के बाद ही टेंडर प्रकिया जारी होनी चाहिए यही सभी व्यापार्रियों की तरफ से अपील मुख्यमंत्री से है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, तरुण यादव, उपाध्यक्ष पंकज माटा, मनोज ठाकुर, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी , भूदेव शर्मा रहे।