फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से गोपेश्वर नगर के निकट जंगल में लगी आग को समय रहते फैलने से रोका गया, बड़ी हानि होने से बची
कल दिनांक 28.05.23 की रात्रि को फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना मिली की पठियालधार के चीड के जंगलों मे आग लगी है उक्त सूचना पर फायर सर्विस-गोपेश्वर के कर्मी मय दो फायर टेण्डर घटना स्थल पर पहुंचे इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की नगर पालिका बिल्डिंग जीरो बैंड के पास भी जंगल लगी है जो तेजी से रोड़ पर खड़ी गाड़ियों की ओर फैल रही है। फायर सर्विस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए फायर टेंडर के मॉनिटर ब्रांच की सहायता से आग को पूर्ण रूप से काबू पाते हुए बुझाया गया। जिससे राष्ट्रीय संपत्ति एवं वन संपदा को नुकसान होने से बचाया गया। उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान प्रभारी लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी, चालक नरेश सिंह, फायरमैन राजेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, फायरमैन योगेन्द्र डोभाल, परविन्द सिंह, लतेश कुमार, योगेश सिंह, चालक रणजीत लाल व होमगार्ड मनोहर लाल आदि मौजूद थे।