सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार।
जगजीतपुर निवासी कुलदीप सिंह राजयान के सक्षम में जिला सह सचिव बनने पर उनके कॉलेज के मित्रो एवं शुभचिंतकों ने उनका और उनकी धर्मपत्नी का बुके देकर भव्य स्वागत किया। ये सभी डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र है। पूर्व छात्रों में सत्यप्रकाश, दिनेश शर्मा, नंद किशोर काला, एडवोकेट राजीव शर्मा, पूरन कश्यप, मुकेश शर्मा, सुधीर शर्मा, नीरज गुप्ता और संदीप अरोड़ा आदि ने कुलदीप सिंह राजयान के जगजीतपुर स्थित आवास जाकर उन्हें फूल मालाओं से लादकर और उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट रजनी अहलूवालिया को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह राजयान ने कहा कि सक्षम के जिलाध्यक्ष, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है और मुझ पर जो विश्वास जताया है।मैं उन सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूगा और मूक बधिर एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए सभी का आभार जताया। सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही और भी साथियों एवं पूर्व छात्रों को सक्षम से जोड़ा जाएगा और जो सक्षम में जुड़ना एवं दिव्यांगजनों के लिए काम करना चाहते है तो उन सभी केवल काम करने वाले व्यक्तियों को सक्षम में दायित्व दिए जायेगे और ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग मित्र भी बनाए जायेगे।गौरतलब है कि डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के ये सभी पूर्व छात्र जहां भी किसी भी कार्यक्रम में जाते है, सभी एक जैसे कपड़े पहनकर जाते है यानी पूर्व छात्र संगठन अपने कॉलेज के नाम के ड्रेस कोड का इस्तेमाल करते है। उस ड्रेस कोड में पूर्व छात्र के साथ साथ एक स्लोगन शाकाहारी बनो भी लिखा है।