December 25, 2024 8:35 am

December 25, 2024 8:35 am

शहर की भौगोलिक परिस्थिति का आंकलन किये बिना किसी विभाग की एन ओ सी लिए पॉड कार की बनाई गई अनैतिक डी पी आर बदली जाए- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनधिमण्डल द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर पॉड कार परियोजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा बनाई गई अनैतिक डी पी आर बदलने की मांग दोहराई। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार की पौराणिकता को खत्म करने की तैयारी करते हुए व्यापारिक संकट को ध्यान में न रखते हुए अनैतिक डी पी आर सर्वे टीम द्वारा तैयार की गई । जिसका लगातार हरिद्वार गंगा सभा एवं व्यापार मंडलों द्वारा विरोध जताकर माननीय मुख्यमंत्री से गुहार भी लगाई। क्योंकि डी पी आर बनाते समय योजना की तैयारी से पूर्व किसी भी विभाग द्वारा हरिद्वार की भौगोलिक स्तिथि को देखते हुए परियोजना को एन ओ सी जारी नही हो सकती । क्योंकि भीड़ नियंत्रण, भूमिगत कार्य,शोभा यात्रा मार्ग, कुंभ पेशवाई मार्ग पर ये योजना चलाया जाना असम्भव है । व्यापारियों का नुकसान एवं सरकारी भूमि उपलब्ध होते हुए निजी भूमि अधिग्रहण भी सर्वे टीम द्वारा नजरअंदाज किया गया। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि कुल मिलाकर पॉड कार परियोजना की डी पी आर सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर जल्द बाजी में तैयार की गई जिसमें हरिद्वार की भौगोलिक स्तिथि का कोई आंकलन नही किया गया । सिर्फ और सिर्फ योजना को थोपने का कार्य सर्वे टीम ने करते हुए सरकार को भी गुमराह किया क्योंकि अगर सरकार को सर्वे टीम से जुड़े अधिकारियों द्वारा मेट्रो परियोजना अधिकारियों द्वारा सभी न्याय संगत बातों को सरकार के सामने रखा जाता तो ये डी पी आर तैयार ही नही होती लेकिन अब भी शहरहित ओर हरिद्वार की पौराणिकता को देखते हुए सरकार को इसे बदला जाना चाहिए। मांग पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,तरुण यादव, गणेश शर्मा,सोनू कश्यप,कुलदीप सिंह, सुनील मनोचा,राजेश कुमार उपस्तिथ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश