December 23, 2024 10:18 pm

December 23, 2024 10:18 pm

महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा किया गया महिला अस्पताल का निरीक्षण।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। महापौर नगर निगम, हरिद्वार श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा आज महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मौके पर पाया कि महिला अस्पताल में चल रहे निमार्ण कार्य से अस्पताल से सटे हुये नाले में सील्ट भरने से उक्त नाला चौक हो गया है तथा नाला चौक होने से उक्त नाले में बह रहे गंदा पानी सड़कों पर वह रहा है। जिस कारण अस्तपाल में आने वाले मरीजों एवं आस-पास के जनमानस व्यापारियों को गंदे पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है, जो उचित नहीं है।
महापौर ने महिला अस्पताल के समीप पाई उक्त समस्या को लेकर मौके पर ही श्री तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजेश गुप्ता, सी०एम०एस० महिला अस्पताल को अविलम्ब ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सी०एम०एस० ने महापौर श्रीमती अनिता शर्मा को आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का समाधान 3 जून तक करा दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *