सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 03/06/2023 को वादी रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 राधा बल्लभ पुरोहित ग्राम जाखणी नन्दानगर घाट चमोली द्वारा थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि हमारी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी वर्तमान समय में यहां कार्यरत है। हमारी कंपनी का मिक्सचर हॉटमिक्स विगत कई दिनों से गणेशनगर बिजार के सड़क के किनारे खड़ा था जो चोरी हो गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के सुपुर्द की गयी। घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना नन्दानगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 03/06/2023 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज वार्ड नंबर नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 39 वर्ष हाल निवासी कस्बा चमोली पुल पार कबाड़ी की दुकान के कब्जे से चोरी हुए मिक्सचर हॉटमिक्स के कटे हुए 32 टुकड़े गोदाम से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसओजी चमोली का विशेष योगदान रहा। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 ध्वजवीर सिंह थानाध्यक्ष नंदानगर घाट
3- कां0 नरेश सिंह थाना नंदानगर
4- हे0कां0 मनमोहन भंडारी एसओजी
5- हे0कां0 अंकित पोखरियाल एसओजी
6- कां0 संजय बलूनी एसओजी