सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 31/5/23 को वादी आनंद सिंह नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने अपने पुत्र सौरभ उम्र 32 वर्ष धीरवाली से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी क्रमांक 42 / 23 पंजीकृत की गई।
कोतवाली प्रभारी महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा तत्काल गुमशुदा सौरभ की तलाश शुरू की गई हरिद्वार क्षेत्र में लगे रेलवे स्टेशन बस अड्डे ज्वालापुर बाजार के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तथा पुलिस टीम द्वारा बड़ी लगन और मेहनत कठिन परिश्रम करते हुए गुमशुदा सौरव को चंडीगढ़ से बरामद किया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस टीम ज्वालापुर की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
___________
पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
2-उप निरीक्षक गिरीश चंद
3-हेड कांस्टेबल प्रेम
4-हेड कांस्टेबल अनूप
5-कांस्टेबल संदीप
6-कॉन्स्टेबल कर्म
7कॉन्स्टेबल नरेंद्र
8-कॉन्स्टेबल बृजमोहन