सम्पादक :- दीपक मदान
सावक मंच की एक बैठक अपर रोड स्थित शिवकृपा निवास में आयोजित की गई ! बैठक में सावक मंच के संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने रोहित पेवल को सावक मंच( युवा प्रकोष्ठ )का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया i एवं सावक मंच युवा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अंकित राठौर जिला महामंत्री, विशाल गोयल जिला महामंत्री, विनोद राठौड़ उपाध्यक्ष, मंगल वर्मा उपाध्यक्ष, अर्जुन कश्यप उपाध्यक्ष, नीरज राठौड़ उपाध्यक्ष, अर्जुन पंजवानी उपाध्यक्ष, पीयूष कौशिक जिला मीडिया प्रभारी बनाए गए ! सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी, धर्मनगरी हरिद्वार मैं गंगा में गिर कर गंगा को प्रदूषित कर रहे गंदे नाले, (नशा) चरस, गांजा, स्मैक, शराब का अवैध कारोबार, वेश्यावृत्ति, एवं मीट मास का अवैध कारोबार, तीर्थ नगरी हरिद्वार की गरिमा एवं मर्यादा को तार-तार कर कलंकित कर रहा हैं! उन्होंने कहा कि पुराणिक तीर्थनगरी हरिद्वार की गरिमा एवं स्वाभिमान की रक्षा एवं युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए अपने पुराने अनुभव एवं युवाशक्ति, मातृशक्ति को साथ लेकर सभी ज्वलंत मुद्दों के साथ सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा! उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी वार्ड में बैठक कर जनजागृति अभियान चलाया जाएगा! उन्होंने कहा कि युवाओं को यदि सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो तो युवा शक्ति समाज में बड़ा बदलाव लाने की ताकत रखती है! बैठक में रोहित पेवल, अंकित राठौड़, विशाल गोयल, मंगल वर्मा, पीयूष कौशिक, अर्जुन कश्यप, विनोद राठौड़, अर्जुन पंजवानी, नीरज राठौड़, जितेंद्र यादव, भजन सिंह नेगी, संजय शर्मा, प्रताप कन्याल, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे!