December 23, 2024 9:22 pm

December 23, 2024 9:22 pm

सीएम हेल्पलाइन-1905 में दर्ज आमजनों की समस्याओं का निरंतर अनुश्रवण कर रहे हैं धीराज सिंह गर्ब्याल।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 10 जून,2023
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तहसील दिवस, प्रतिदिन कार्य दिवसों में आमजनों की समस्याओं के निराकरण के साथ – साथ सीएम हेल्पलाइन-1905 में दर्ज आमजनों की समस्याओं का निरंतर अनुश्रवण कर रहे हैं l जिलाधिकारी ने इसी क्रम में सीएम हेल्पलाइन-1905 में दर्ज आमजनों की समस्याओं के सम्बन्ध में शिकायतकर्ताओं से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया। धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस मौके पर कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में निवास करने वाले आम लोग भी अपनी समस्या दर्ज करा रहे हैं l उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन-1905 में जैसे ही जो भी समस्या दर्ज होती है, उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें ताकि शिकायत अगले लेवल में स्थानांतरित न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *