December 24, 2024 8:50 am

December 24, 2024 8:50 am

रुड़की कोर्ट में न्यायाधीशों व कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में रुड़की रामनगर स्थित कोर्ट में न्यायाधीशों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें प्रथम अपर जिला जज रुड़की श्रीमती रमा पांडे के नेतृत्व में एसीजेएसडी श्रीमती चित्रा रावत,श्रीमती बुशरा कमाल एसीजेएम,मोहम्मद इमरान खान अपर परिवार न्यायाधीश,श्रीमती उदिशा सिंह द्वितीय जेएम,नवल सिंह बिष्ट द्वितीय एसीजे रुड़की,साध्यपाल,श्रीराम धन कपिल एवं सिविल कोर्ट रामनगर रुड़की के द्वितीय,तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों सहित नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर सिविल कोर्ट रामनगर रुड़की के मुख्य मार्ग से लेकर लेबर चौक तक व उप कारागार तिराहे तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया,साथ ही आम नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर कहा गया कि सफाई कर्मियों के साथ सफाई अभियान चलाने से सफाई कर्मियों का मनोबल तो बढ़ता ही है,साथ ही भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को भी इससे बल मिलता है।स्वच्छता ही जीवन का आधार है।स्वस्थ जीवन व्यतीत करना है तो साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा और आजका यह अभियान इसी का हिस्सा है,ताकि हमारा नगर और प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का अहम हिस्सा बन सके।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,सफाई निरीक्षक अमित कुमार,प्रवीण अग्रवाल सहित नगर निगम के अनेक सफाई कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *