महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
दिनांक 08/06/2023 को वादिनी द्वारा थाना गोविन्दघाट में तहरीर दी कि दिनांक 07/06/2023 की रात्रि को अभिषेक पुत्र गिरीश लाल, उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम- पांडुकेश्वर थाना-गोविंन्द घाट जनपद- चमोली मेरी बेटी के कमरे का दरवाजा पीटने लगा व उसके साथ छेडछाड़ कर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगा। उक्त महिला की लिखित शिकायत के आधार पर थाना गोविन्दघाट पर मु0अ0 भादवि बनाम अभिषेक पंजीकृत किया गया। प्रकरण महिला संबंधी व गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के नेतृत्व में अभियुक्त उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त अभिषेक की गिरफ्तारी हेतु उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
जिसके पश्चात पुलिस टीम की कुशल सरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय जोशीमठ के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-03/2023 धारा-323/354/504/506 भादवि
पुलिस टीम
1-महिला उपनिरीक्षक सुधा रावत कोतवाली जोशीमठ।
2-हेड कांस्टेबल कैलाश कुमार
3-आरक्षी भूपेंद्र सिंह नेगी