सम्पादक :- दीपक मदान
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती बिजली कटौती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों का जीना बेहाल हो गया है। एक तरफ भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं ऊपर से पानी की समस्या से ग्रामीणों को जीना मुश्किल हो रहा है। पथरी क्षेत्र धनपुरा किशोरपुरा पदार्था ,शिवगढ़, फूल गढ़ ,गोविंदगढ़ , कुंडी, जियापोटा कटारपुर जट बहादरपुर रानीमाजरा ऐसे कई ग्रामीण इलाकों में कटौती की मार जनता झेल रही है। यदि जल्द आपूर्ति नियमित नहीं होती तो ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण की भोली-भाली जनता जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने वाली विधायक आज लापता है। क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े हैं। जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। अवैध खनन को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है परंतु हकीकत में अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है।खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर हुई मौत उसके बाद भी खनन लगातार जारी है। शीघ्र ही क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।