सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 09.06.2023 को सन्देश तोमर द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 08.06.2023 की तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारो से लेस होकर उसके घर में घुसकर परिजनो को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व ₹2,00,000/- (दो लाख रूपये) लूटे गए और जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0- 307/2023 धारा 342/323/394/506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर चोली भगवानपुर स्थित आम के बाग से अभियुक्त दीपक को एक तंमचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स के साथ दबोचा गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभि0
1-दीपक पुत्र सुशील निवासी पीर माजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष
बरामद सामान का विवरणः
1- एक तंमचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
2- एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स
पुलिस टीम
1- उ0नि0 नवीन कुमार
2- का0 58 भूपेन्द्र
3- का0 108 दीपक चौधरी