जिलाधिकारी चमोली की अध्यक्षता में एन.सी.ओ.आर.डी.(Narco Coordination Center) के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी जनपद स्तरीय NCORD कमेटी की मासिक बैठक।
राज्य में बढ़ती नशाखोरी के नियंत्रण तथा राज्य में अफीम, खस खस एवं पोस्त की अवैध खेती को एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 में वर्णित प्राविधानों/नियमों के अन्तर्गत रोकने/समाप्त किये जाने के सम्बन्ध में आज दिनाँक 20/06/2023 को कलेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता व सदस्य संयोजक पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह की उपस्थिति में जनपद स्तरीय एन0सी0ओ0आर0डी0 (Narco Coordination Center) की मासिक बैठक सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आहूत की गयी।
चमोली जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण करके सप्लाई पर प्रतिबन्ध लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल स्टोरों, ऐसे बुक विक्रेता व दुकानदारों जो व्हाइटनर बेचते हैं पर कड़ी निगरानी रखने के साथ शिक्षा विभाग को विद्यालयों में मादक पदार्थों के सेवन से ग्रसित छात्रों के नियमित परामर्श हेतु विद्यालय स्तर पर कमेटी का गठन किये जाने तथा कमेटी द्वारा छात्रों की काउंसलिंग करवाने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को नशे में लिप्त व्यक्तियों की काउंसलिंग के लिए काउंसलर एवं उपचार हेतु मनोचिकित्सक की व्यवस्था करने की कार्यवाही करनें तथा बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। वन तथा राजस्व विभाग के अधिकारी को अपने बीट कांस्टेबल तथा ग्राम प्रहरियों को गस्त के दौरान भांग, पोस्त, खस-खस की खेती करने वालों पर नजर रखने हेतु व आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने क्षेत्र की शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद को नशामुक्त करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बढ़ती नशाखोरी पर नियंत्रण हेतु जनपद में नशे के विरुद्ध स्कलों, कालेजो व विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्म0 मौजूद रहे।