सम्पादक :- दीपक मदान
नगर वासियों ओर व्यापारियों के नुकसान का दिया जाए मुआवजा,जिम्मेदार सम्बंधित विभागों को किया जाए निर्देशित, कई जगह सड़को का ढाल सही दिशा में न होना भी जलभराव का मुख्य कारण। अभी बारिश की शुरुवात आगे और भयानक हो सकती है स्तिथि नगर निगम को शहर के सभी नालों की बड़े स्तर पर सफाई कर गली मोहल्लों की बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए चलाना चाहिए युद्ध स्तर पर अभियान। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एक दिन की बारिश में शहर में हुए जल भराव से शहरवासियों , व्यापार्रियों के हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए नगर निगम से शहर के,गली मोहल्लों के नालों की युद्ध स्तर पर सफाई की मांग की। साथ ही कालोनियों मोहल्लों में बंद पड़ी नालियों एवं नालों पर अवैध रूप से कब्जे कर बंद कर दिए नालों को खुलवाने की मांग की। अन्यथा अभी तो मानसून की पहली बारिश है आगे सावन की बारिश से ओर भयानक स्तिथि पैदा हो सकती है। विकास प्राधिकरण को भी कालोनियों में नालियों के निर्माण करने चाहिए और बनने वाली सड़को के जल निकासी की ढाल बड़े नालों की तरफ करनी चाहिए जिससे जलभराव की स्तिथि को कम किया जा सके। इसमें स्वयं ही जनता को जागरूक होकर अपने अपने घरों के आगे नालियों को सुचारू रखने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे शहर की स्तिथि बारिश में न बिगड़े। इस संदर्भ में हरिद्वार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है कि वो सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर आगामी सावन की बारिश से पहले युद्ध स्तर पर बड़े छोटो नालों की सफाई की व्यवस्था बनवाये। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा,रणवीर शर्मा,सोनू चौधरी, दीपक मेहता, गौरव गौतम, गणेश शर्मा,रवि प्रकाश, एस एन तिवारी, धर्मपाल सिंह, अनिल कुमार, राजेश अरोड़ा,अनिल शर्मा,महेश चौधरी, आशीष अग्रवाल, सचिन कुमार रहे।