सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में आज दिनांक-27.06.2023 को ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल/प्रभारी चौकी रेल/बाजार ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें बनाकर सुभाष नगर.मोहल्ला तेलियान.मोहल्ला कोटरावान. सूरज नगर लोधा मंडी. रानीपुर मोड़ आर्य नगर चौक सराय सीतापुर जर्स कंट्री के आस पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों वह फड फेरी वालों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 11मकान मालिको के विरूद्ध (83 )पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल (110000) (एक लाख दस हजार) ₹ चालान कर चलानी रिपोर्ट मा०न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान व 23 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया पूछताछ कर उनका सत्यापन किया गया जिसमें 23 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में नगद चालान 5750/संयोजन शुल्क वशूला गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा अवगत कराया सत्यापन अभियान इसी प्रकार से जारी रहेगा।