December 23, 2024 9:42 pm

December 23, 2024 9:42 pm

कालेज में पौधारोपण से हुआ हरेला पर्व का शुभारंभ।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 1 जुलाई 2023
एस एम जे एन पी जी कालेज में आज इनरव्हील क्लब एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा आई क्यू ए सी के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करके हरेला पर्व की विधिवत शुरूआत की गयी। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ है और उसके बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं है। यदि हम उसके विरूद्ध जायेंगे और अपने लालच की पूर्ति के लिए उसके ससांधनों का अंधाधुंध दोहन करेंगे तो हम अपने विनाश को निमंत्रण देंगे। अत: हमें अपनी मातृभूमि का श्रंगार पौधारोपण के द्वारा करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि इस समय बहुत से फल जैसे आम, जामुन, लीची, आडू़,चीकू, मौसमी, आदि जिनके अन्तर्गत बीज होता है उन के बीज को मिटटी के साथ मिलाकर सीड बम बनाया जा सकता है तथा इस सीड बम को पौधारोपण करने के लिए ऐसे स्थानों पर डाला जा सकता है जो दुर्गम है। तथा इस माध्यम से हम प्रकृति का श्रंगार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा विनिता गोनियाल ने पर्यावरण के साथ सतत् विकास की अवधारणा को अपनाने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में हरेला पर्व का संदेश पर्यावरण के संरक्षण का संदेश है। वृक्षों का मानव जाति के जीवन में बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों का अस्तित्व हमारे जीवन और जीवनशैली दोनों से जुड़ा है। प्रकृति ने हमें अनेक प्रकार के वृक्ष और जड़ी बूटियाँ दी हैं, जो हमें प्राण वायु के रूप में आक्सीजन देते हैं। आज के पौधारोपण कार्यक्रम से हम कालेज में हरेला पर्व का शुभारंभ करके एक सार्थक सन्देश दे रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीमती रूचिता सक्सेना ने छात्र छात्राओं को ई ब्रिक बनाने की विधि बताते हुए कहा कि इससे तितर बितर फैलीं हुईं पोलीथीन उत्पादों को सुव्यवस्थित तरीके से संकलन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विनिता गोनियाल, मोनिका अरोड़ा, रूचिता सक्सेना,कनु प्रिया, मन्जू वत्स,डॉ विनिता कुमार, प्रियंका, रमन सैनी एडवोकेट,डॉ लता शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ अमिता, डॉ अमिता मल्होत्रा, रश्मि डोभाल, डॉ आशा शर्मा, डॉ विजय शर्मा, अनन्या भटनागर, प्रियंका, एम सी पान्डेय, मधुर अनेजा, रवि यादव, आदि ने इस अवसर पर कालेज में एक एक पौधा रोपित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *