January 10, 2025 7:05 am

January 10, 2025 7:05 am

ज्वालापुर पुलिस को मिली कामयाबी, मोबाइल और नगदी चोरी का 08 घंटे के अंदर किया खुलासा।

सम्पादक :- दीपक मदान

कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 02/07/2023 को वादी नरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला पांडेवाला गली नंबर 2 कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा दिनांक 02/07/23 को वादी के घर के अंदर घुस कर मोबाइल Lenova-K3 NOTE व 1700₹ नगद चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 489/23 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया विवेचना उप अपर निरीक्षक पुष्कर चौहान द्वारा की जा रही है। घटना का तत्काल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज/कड़ी सुराग रस्सी पता रस्सी/मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया उक्त के क्रम में दिनांक 03/07/2023 को थाना क्षेत्र से 01चोर को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई।

अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम गिरफ्तार अभियुक्त
1.सागर पुत्र जगपाल निवासी गूघाल मंदिर के पास मोहल्ला पांडे वाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष

बरामदगी
1.01 मोबाइल LENOVA-K3
2. नगद 1500₹
पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक विकास रावत
2.का0716 बृजमोहन
3.का0890 हेमंत पुरोहित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *