December 23, 2024 2:04 pm

December 23, 2024 2:04 pm

ज्वालापुर पुलिस बनी देवदूत मुस्लिम युवक के शव को कंधा देकर सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान में स्थानीय लोगों की मदद से दफनाया।

सम्पादक :- दीपक मदान

सादर अवगत कराना है कि दिनांक 30/6/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत गुरु नानक ढाबा रानीपुर झाल के पास एक अज्ञात शव पुरुष उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लावारिस अवस्था में मिला शव को बात पंचायत नामा जिला अस्पताल शव गृह में शिनाख्त के लिए रखवाया गया। जनपद के थाना कोतवाली/ डीसीआरबी/अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से शब की शिनाख्त का प्रयास किया गया कोई जान पहचान/सगा संबंधी/परिजन ना होने पर । बात पंचायत नामा के डॉक्टर द्वारा बताया शब किसी मुस्लिम व्यक्ति का है । प्रभारी निरीक्षक श्री कुंदन सिंह राणा के निर्देशानुसार चेतक पर नियुक्त कर्म0गण कॉन्स्टेबल रोहित बरोडिया कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार द्वारा आज दिनांक 06/07/2023 शव को सुभाष नगर स्थित कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज से सुपुर्द ए खाक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *