सम्पादक :- दीपक मदान
सी ओर अनिल जोशी जी खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने भीड़ का दवाब बढ़ते ही समाजसेवियों के साथ मोतीचूर बैरियर से भीमगोडा बेरियर की व्यवस्थाएं जांचते हुए समुचित व्यवस्था ट्रैफिक व्यव्यथा के चाक चौबंद के निर्देश बैरियरों पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए एवं सभी से संयमता का परिचय देते हुए मेले की सकुशलता को अब ओर मुस्तेदी से कार्यंनिर्वाहन्न की बात की। जिसमे उन्होंने पूरे बाजारों में फ्लैग करते हुए व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान खड़खड़ी इंचार्ज द्वारा अनावश्यक सेलेन्सर निकली बाइको के चालान की कार्यवाही भी की। एवं अनावश्यक अतिक्रमण भी हटवाया गया।महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी से अपील करते हुए नाले से आगे अतिक्रमण न करने की मांग करते हुए प्रसाशन का सहयोग करते हुए मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अब हर दिन चेलेंज का दिन है इसलिए हरिद्वार के तमाम सामाजिक कार्यकताओ को मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान खड़खड़ी चौकी से जितेंद सिंह, विकास मलिक, सामाजिक कार्यकर्ता आशु बर्थवाल,डॉक्टर श्याम पूरी, राहुल बंसल, नीरज यादव,संतोष माहेश्वरी, मांदाता गिरी उपस्तिथ रहे।