December 23, 2024 9:25 pm

December 23, 2024 9:25 pm

मुख्यमंत्री धामी ओर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के कुशल नेतृत्व में कावड़ियों को मिल रही बेहतरीन सुविधायें – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उतराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी एवं हरिद्वार विधायक मदन कोशिक को कावड़ियों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाओ को लेकर आभार जताया । सुनील सेठी ने बैठक कर कहा कि जिस प्रकार इस बार मेले की सकुशलता को लेकर पूरा जिला प्रसाशन कार्य कर रहा है और प्रदेश के मुखिया एवं हरिद्वार विधायक स्वयं लगातार कावड़ियों की सेवाओं हर जरूरत का ध्यान रखते हुए स्वयं हरिद्वार में सक्रियता दिखा रहे है वो अति प्रशंनीय है तारीफ है। जितनी प्रशंसा की जाए कम है जगह जगह कावड़ियों को हर जरूरत का सामान चिकित्सा सम्बन्धी उपलब्ध करवाया जा रहा है प्रसाशन के कुशल नेतृत्व में हाइवे से लेकर अंदुरनी मार्गो पर बनाया गया यातायात प्लान भी काफी अच्छा है जिससे स्थानीय निवासियों , व्यापार्रियों,श्रधालुओ को परेशान नही होना पड़ रहा । एवं आवागमन सुलभ बना हुआ है। स्वयं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरसात में पूरे अमले के साथ सड़को पर उतरे हुए है । कावड़ियों के लिए विशेष आयोजन ॐ घाट पर जिला प्रसाशन द्वारा आयोजित कर मेले को एक अलग भव्य रुप देने की पहल भी इस बार की गई। जो मुख्यमंत्री धामी ओर मदन कौशिक के इस मेले की गम्भीरता, सक्रियता को दर्शाता है। एक अच्छे भव्य कावड़ मेला 2023 की तैयारियों के साथ जिस प्रकार मेला चल रहा है उसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। ओर सभी गंगा मैया से मेला सकुशल की कामना करते है।आभार जताने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, पंकज माटा,दीपक मेहता, महेश चौधरी, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, राजेश अरोड़ा, गणेश शर्मा, राहुल अरोड़ा, मनोज ठाकुर,अनिल कुमार ,धर्मपाल प्रजापति उपस्तिथ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *