December 23, 2024 9:21 pm

December 23, 2024 9:21 pm

ज्वालापुर पुलिस ने 01चोर को लोहे की मिट्टी के कच्चे बर्तन बनाने वाली (चाक) के साथ मौके पर ही धर दबोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 08/07/23 को वादी अर्जुन पुत्र राजकुमार निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा मोबाइल फोन पर सूचना दी कि तपोवन नगर ज्वालापुर में 01चोर को चोरी करते हुए पकड़ा गया है उक्त सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत करा कर मौके पर चेतक कर्म0गणों को तत्काल रवाना किया चेतक कर्मगण मौके पर पहुंचे वादी अर्जुन उपरोक्त द्वारा बताया हम लोग मिट्टी के कच्चे बर्तन बनाने का काम करते हैं। हमारे मकान की छत पर 02 मिट्टी के कच्चे बर्तन बनाने की मशीन रखी थी जिसका वजन 80 किलो है। रात्रि में मकान की छत से कुछ आवाजें आ रही थी हम लोगों ने मकान की छत पर देखा 03 चोर उक्त मशीन को चोरी कर ले जा रहे थे। जिस पर हम लोगों ने 01व्यक्ति को मौके पर ही उक्त मशीन के साथ पकड़ लिया है ।चेतक कर्मियों द्वारा पूछताछ पर पकड़े व्यक्ति द्वारा अपना नाम सलमान पुत्र इस्तियाक निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर बताया फरार साथियों का नाम 1.उस्मान उर्फ इददू निवासी उपरोक्त 2.सोनू निवासी अहवावनगर ज्वालापुर बताया
चेतक कर्म0गणो द्वारा उक्त चोर को मय चोरी के समान के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना हाजा उपस्थित लाया गया। थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 513/23 धारा 380.411पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को नियमानुसार कब्जे पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में फरार चोरों की तलाश/गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
अभियुक्त को आज ही न्यायालय पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त
1.सलमान पुत्र इश्तियाक निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार
2.उस्मान उर्फ इददू निवासी उपरोक्त(फरार)
3.सोनू निवासी अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार (फरार)

बरामदगी
1.01लोहे की मिट्टी के कच्चे बर्तन बनाने वाली मशीन वजन लगभग (80) किलो
पुलिस टीम
1.का0716 बृजमोहन सिंह
2.हो0गा0 अनुभव राघव

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *